" जलना चाहते हैं या जगना चाहते हैं ? ", जीवन जीने के दो तरीके || आचार्य प्रशांत भाषण || आचार्य प्रशांत

 

Aacharya Prashant image


अब आप बताइए, आप कैसा जीवन जीना चाहते हैं?

कुछ दिनों पहले हमने आपके साथ अवधूत गीता से श्री दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कहानी साझा की थी। रोचक बात ये थी कि उनके गुरुओं की शृंखला में सूरज, चाँद, कबूतर, अजगर सब शामिल थे।

उसी शृंखला में उनके दो गुरु ऐसे हैं जिनसे हम बहुत बार मिले हैं लेकिन उनसे सीखने का ख़याल मन में कभी नहीं आया होगा।

हम किनकी बात कर रहे हैं?
पतंगा और भौंरा।

Aacharya Prashant Quote in Hindi image

🔸 पतंगे से उन्होंने क्या सीखा?

“जैसे पतंगा रूप पर मोहित होकर आग में कूद पड़ता है और जल मरता है, वैसे ही अपनी इन्द्रियों को वश में न रखने वाला पुरुष जब स्त्री को देखता है तो उसके हाव-भावपर लट्टु हो जाता है और घोर अन्धकार में गिरकर अपना सत्यानाश कर लेता है।

जो मूढ़ कामिनी-कंचन, गहने-कपड़ों में फँसा हुआ है और जो उपभोग के लिये ही लालायित है, वह विवेक खोकर पतंगे के समान नष्ट हो जाता है।”

🔸 भौंरे से उन्होंने क्या सीखा?

“जिस प्रकार भौंरा विभिन्न फूलों से―चाहे वे छोटे हों या बड़े उनका रस संग्रह करता है, वैसे ही बुद्धिमान व्यक्ति को चाहिए कि छोटे-बड़े सभी शास्त्रों से उनका सार (रस) निचोड़ ले।”

अब आप बताइए, आप कैसा जीवन जीना चाहते हैं,
जलना चाहते हैं या जगना चाहते हैं?

अपने रूप से आपको आकर्षित करने की कोशिश तो पूरी दुनिया  कर ही रही है। इसी बीच पिछले 4 माह से हम आपके लिए ‘वेदांत के फूल’ निरंतर लेकर आ रहे हैं।

हमने पूरा प्रयास किया है कि ऐसा कोई भी कारण ना हो जिसके वजह से आप इन विशेष वेदांत ग्रंथों से वंचित रह जाएँ। इसलिए आज फिर एक बार आपके लिए ‘जगने’ के कुछ उपाय:

🔸इन्द्रियों को वश में कैसे करें?

🔸व्यर्थ विचारों से कैसे बचें?

10 विशेष वेदांत ग्रंथों पर 10 कोर्स

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहले जो कर लिया, वही बहुत है || आचार्य प्रशांत संवाद || आचार्य प्रशांत

प्रवचन नहीं, कोई विधि दीजिए || आचार्य प्रशांत संवाद || आचार्य प्रशांत मोटीवेशन स्टोरी || आचार्य प्रशांत