"आपको जीवन में क्या चाहिए?", एक रोचक किस्सा || आचार्य प्रशांत || आचार्य प्रशांत संवाद

 

Aacharya Prashant image

 
 
“आचार्य जी, दुनिया में सभी लोगों का अध्यात्म की ओर रुझान क्यों नहीं होता?”
 

आज निरालंब उपनिषद शृंखला का चौथा दिन है और हम आपके लिए इसकी चौथी कड़ी भी लाए हैं। लेकिन उससे पहले आपको इसी उपनिषद के सत्रों से जुड़ी एक कहानी भी बताना चाहेंगे।

इसी उपनिषद पर चर्चा हो रही थी, तभी एक साथी ने आचार्य जी से पूछा, “आचार्य जी, दुनिया में सभी लोगों का अध्यात्म की ओर रुझान क्यों नहीं होता?”

इस प्रश्न पर आचार्य जी थोड़ा मुस्कुराए और बोले,

“देखो छोटे-मोटे सुख तो दुनिया में मिलते ही हैं, तभी तो दुनियादारी कायम रहती है। दुनिया से अगर तुम छोटी चीज़ माँगोगे तो दुनिया उसकी आपूर्ति कर देगी। दुनिया कोई बुरी जगह थोड़े ही है; कितने तरीके के सुख हैं दुनिया में, मिलते नहीं देखा लोगों को सुख? वो तो मिलते ही हैं दुनिया में। तो जो छोटी चीज़ माँग रहे हैं, दुनिया उनके लिए पर्याप्त है।

ऋषि होने का मतलब है कि "जो कुछ दुनिया दे सकती है भाई! मुझे उससे कुछ अधिक चाहिए; अपन को ज़्यादा माँगता।"

आत्मा सिर्फ उनके लिए है—ये बात हम बहुत बार दोहरा चुके लेकिन ज़रूरी है—आत्मा सिर्फ उनके लिए है जिनको कुछ बड़ा चाहिए; और जिन्हें कुछ बहुत बड़ा चाहिए वो छोटी चीज़ों पर ध्यान नहीं देते, वो छोटी चीज़ों पर हँसते हैं।

अध्यात्म ऐसा है जैसे भीतर आग लगी हुई हो।

एक प्रज्वलित चेतना है अध्यात्म, जो इतनी ज़ोर से जल रही है क्योंकि उसे प्रकाश चाहिए; प्रकाश उसे बाहर से कहीं मिल नहीं रहा तो वो कह रही है, "खुद को ही जलाऊँगी रोशनी के लिए।" रोशनी उसे पूरी मिल जाती है, लेकिन खुद को जला के, खुद को मिटा के।"

उनके इस उत्तर ने उन सज्जन की जिज्ञासा का समाधान तो किया ही, साथ ही सभी सुनने वालों के भीतर जिम्मेदारी का भाव भी और बढ़ा दिया। यदि हम सब अब अध्यात्म की ओर आगे आए हैं, जीवन में कुछ बड़ा पाने निकले हैं तो अब यात्रा पूरी करने का साहस भी हमें ही दिखाना होगा।

और इसी यात्रा में उपनिषदों के सूत्र सहायक होते हैं।

अब इसी के साथ हम आपको निरालंब उपनिषद शृंखला की अब तक साझा की गई चारों कड़ियाँ समर्पित करते हैं:

🔸 परम की खोज

🔸 कामनाओं की पूर्ती का सरल मार्ग

🔸 अनंत प्रयास ही एक मात्र जीत

🔸 आत्मनिर्भर जीवन

You may also go through these courses in English here.

पुनश्च: भूलिएगा नहीं, आप कार्ट में ऐड कर सभी कोर्सेस के लिए एक साथ भी रजिस्टर कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहले जो कर लिया, वही बहुत है || आचार्य प्रशांत संवाद || आचार्य प्रशांत

" जलना चाहते हैं या जगना चाहते हैं ? ", जीवन जीने के दो तरीके || आचार्य प्रशांत भाषण || आचार्य प्रशांत

प्रवचन नहीं, कोई विधि दीजिए || आचार्य प्रशांत संवाद || आचार्य प्रशांत मोटीवेशन स्टोरी || आचार्य प्रशांत